HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

आज Floxus का समर कोड कैंप का उद्घाटन कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड रांची मे किया गया

Ranchi: 21वी सदी के कौशल विकास में बच्चों को तकनीकी शिक्षा की भूमिका एवं नई शिक्षा नीति के निहितार्थ Floxus Education Private Limited के द्वारा किया गया समर कोड कैंप का शुभआरंभ l

Floxus Education: छात्रों को प्रोग्रामिंग और तकनीकी दक्षता में प्रशिक्षित करना, जिससे वे आगे चलकर समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे

यह कोड कैंप आज से एक महीने तक चलेगा इसमे बच्चों को वेब डेवलपमेंट,गेमिंग वीथ पाइथन, UI/UX ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाया जाएगा l इस कोड कैंप का ध्येय है छात्रों को प्रोग्रामिंग और तकनीकी दक्षता में प्रशिक्षित करना, जिससे वे आगे चलकर समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे। इस कैंप में फ्लॉक्सस छात्रों को संरचनाओं की बुनियादी समझ, लॉजिकल सोच, और प्रोग्रामिंग भाषाओं की प्रवीणता के साथ परिचित कराने के लिए कठिनाईयों के ऊपर उठने का अवसर दे रही है l

Floxus Education

Floxus Education: बच्चों को स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बीआईटी मेसरा, राँची के गणित के प्रोफेसर डॉक्टर एस पाढ़ी जी, डाटा साइंस के प्रोफेसर डॉक्टर मनीष कुमार पांडेय एवं कैंब्रियन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता पांडे , वरिष्ठ समाजसेवी संजय कु जयसवाल आईसीआईसीआई बैंक के चीफ मैनेजर श्री अमित झा मौजूद थे, प्रोफेसर पाढ़ी ने समर कोड कैंप को बहुत सराहा, प्रोफेसर मनीष ने कहा आना वाला समय टेक्नोलॉजी का हैl

प्रधानाचार्या ने कहा न्यू एडुकेशं पॉलिसी के अंतरगत कक्षा 6 से 12वी तक के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें l मौके पर टीम फ्लॉक्सस के सभी सदस्य मौजूद थे l

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand राज्य के 236 मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस के संचालन हेतु केंद्र सरकार जल्द से जल्द केंद्रांश निर्गत करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button